
लखनऊ, 29 मई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित आयकर विभाग के कार्यालय में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां दो IRS अधिकारियों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। विभाग की छठवीं मंजिल पर हुए इस झगड़े में IRS अधिकारी गौरव गर्ग पर दूसरे अफसर ने हमला कर दिया।
आपसी कहासुनी ने लिया हिंसक रूप
जानकारी के मुताबिक शाम करीब 4:15 बजे कक्ष में बैठक के दौरान दोनों अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद नौबत मारपीट की आ गई। बताते हैं कि प्रतिक्रिया स्वरूप दूसरे अफसर ने गौरव गर्ग पर कांच का गिलास फेंककर हमला कर दिया, जिससे गौरव गर्ग के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। पैर में भी चोट आने की बात कही गई है। इस घटना से कार्यालय में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही हजरतगंज पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायल गौरव गर्ग को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को फिलहाल स्थिर बताया है।
गौरव गर्ग की पत्नी हैं IPS अफसर
सूत्रों के अनुसार हमले के आरोपी अफसर कुछ समय पहले किसी अन्य राज्य से स्थानांतरित होकर लखनऊ आए हैं। दोनों अधिकारियों के आपसी तनाव चला आ रहा था, जो गुरुवार को हिंसा में बदल गया। मालूम हो कि गौरव गर्ग लखनऊ में डीसीपी के पद पर तैनात रह चुकीं IPS अफसर रवीना त्यागी के पति हैं।
लखनऊ मध्य के डीसीपी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि आईआरएस अफसर गौरव गर्ग का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर विवेचना की जाएगी।
अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर कसा तंज
इस घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रिया भी सामने आई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “भाजपा सरकार में अब तक पुलिस बनाम पुलिस हो रहा था, अब अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है।”






