अंशुल मौर्य
वाराणसी ,2 जनवरी 2025:
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर ने प्रोफेसर अमित पात्रा को अपने नए डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तब तक प्रभावी रहेगी जब तक कि नियमित डायरेक्टर की नियुक्ति नहीं हो जाती। प्रोफेसर पात्रा फिलहाल आईआईटी बीएचयू के निदेशक के रूप में पहले से ही कार्यरत हैं, जिससे उनकी क्षमताओं और अनुभव पर सरकार और शिक्षा जगत का गहरा विश्वास झलकता है।
प्रोफेसर पात्रा आईआईटी खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने संस्थान में डीन ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन्स और डिप्टी डायरेक्टर जैसी अहम जिम्मेदारियां निभाई हैं। उन्होंने यहीं से बीटेक, एमटेक और पीएचडी की डिग्री हासिल की है। उनकी विशेषज्ञता पावर मैनेजमेंट सर्किट, मिक्स्ड-सिग्नल वीएलएसआई डिजाइन और एम्बेडेड कंट्रोल सिस्टम जैसे क्षेत्रों में है।
उनकी नेतृत्व क्षमता का प्रमाण एडवांस्ड वीएलएसआई डिजाइन लैब का सफल संचालन और कोलकाता के राजारहाट में आईआईटी खड़गपुर रिसर्च पार्क की स्थापना है। अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ उनके अकादमिक सहयोग और अनुसंधान कार्यों ने उन्हें वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाई है।
प्रोफेसर पात्रा की नियुक्ति से आईआईटी खड़गपुर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद की जा रही है। उनके अनुभव और विजन से संस्थान को शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति मिलेगी।