CrimeUttar Pradesh

लखनऊ: मां के सामने बेटी को चाकुओं से गोदकर जान ले ली…सौतेला पिता गिरफ्तार

लखनऊ, 24 जून 2025:

यूपी की राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र में मामूली सी बात पर भड़के सौतेले पिता ने बेटी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। लहूलुहान बेटी को बचाने दौड़ी मां को भी हाथ में चाकू लगा। बेतहाशा खून बहने से बेटी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मां की ओर एफआईआर दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या की वारदात महानगर थाना क्षेत्र के विज्ञानपुरी कॉलोनी में सोमवार रात हुई। यहां रहने वालीं रेखा राजपूत के पति जागेश राजपूत का निधन 2014 में हो गया था। रेखा ने एक साल पहले विकास पांडे से दूसरी शादी कर ली। सब ठीक चल रहा था लेकिन रेखा की बेटी सिमरन और विकास में अक्सर बहस हो जाती थी। 19 साल की सिमरन एमिटी यूनिवर्सिटी से बीसीए का कोर्स कर रही थी। बीती रात रेखा सिमरन व विकास तीनों घर में मौजूद थे। सिमरन मोबाइल देख रही थी।

इसी दौरान विकास पांडे ने उसे मोबाइल देखने से रोका। सिमरन ने इस बात पर एतराज किया। बस यहीं से दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। विकास ने सिमरन को घर से निकल जाने को कह दिया। दोनों तरफ से हो रही बहस में बात इतनी बढ़ी कि तैश में आया विकास किचन में गया वहां से एक बड़ा चाकू लेकर निकला और सिमरन पर वार करने शुरू कर दिए। गर्दन व अन्य जगह चाकू से वार होने पर सिमरन लहूलुहान होकर गिर पड़ी।

बेटी की चीख सुनकर मां रेखा उसे बचाने दौड़ी तो गुस्से में पागल विकास ने उस पर भी वार करने की कोशिश की लेकिन उसके हाथ मे हल्का जख्म आया। रेखा ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची तो सिमरन खून से लथपथ पड़ी थी। सिमरन को पुलिस ने अस्पताल लाई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से ही आरोपी विकास को दबोच लिया। मृतका की मां रेखा ने पति विकास के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

https://x.com/lkopolice/status/1937183431445946677

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button