लखनऊ,4 नवंबर 2024
चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने तस्करों के मनोबल को तोड़ते हुए बैंकॉक से लखनऊ आई एक फ्लाइट से 16 लाख रुपये से अधिक की सिगरेट जब्त की है। रविवार रात एयर एशिया की फ्लाइट FD-146 के तीन यात्रियों को संदिग्ध मानते हुए उनकी सामान की जांच की गई, जिसमें गोल्ड फ्लेक हनी ड्यू ब्रांड की 97,000 सिगरेट बरामद हुई। सभी यात्रियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
कस्टम विभाग ने सिगरेट को जब्त कर तीन यात्रियों को हिरासत में ले लिया है, और उनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों का ध्यान इस बात पर है कि ये लोग इतनी बड़ी मात्रा में सिगरेट को कहाँ ले जाने की योजना बना रहे थे। यह सिगरेट बिना सीमा शुल्क चुकाए अवैध तरीके से लाई गई थी, जिससे इस मामले में सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कार्रवाई हो सकती है। पहले भी कई बार तस्कर इस तरह के प्रयास कर चुके हैं, लेकिन कस्टम विभाग की चौकसी ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया है। यह घटना तस्करी की बढ़ती चुनौतियों के बीच कस्टम विभाग की सतर्कता की एक और मिसाल है।