नोएडा,3 जनवरी 2025
ग्रेटर नोएडा में कोचिंग सेंटरों का लापरवाह रवैया जारी है, खासकर उन सेंटरों का जो बिना रजिस्ट्रेशन और सुरक्षा मानकों के चलते चलाए जा रहे हैं। दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में हादसे के बाद प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे सेंटरों को सील किया गया था। हालांकि, इस कार्रवाई के 6 महीने बाद भी अधिकांश कोचिंग सेंटरों ने जरूरी नियमों का पालन नहीं किया। खासकर बेसमेंट में चल रहे सेंटरों के खिलाफ शिक्षा विभाग और फायर डिपार्टमेंट ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि इन स्थानों पर कोचिंग सेंटर संचालन अवैध है, लेकिन इसके बावजूद ये सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे हैं।
जनपद में 250 से 300 कोचिंग सेंटर हैं, जिनमें से कुछ सेंटरों में सुरक्षा व्यवस्था की कमी पाई गई है। पिछले अभियान में नोएडा और दादरी में कई सेंटरों को बंद किया गया था, लेकिन 6 महीने बाद भी सिर्फ 8 कोचिंग सेंटरों ने रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है। जबकि बाकी सेंटर संचालकों ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। इस लापरवाही से सुरक्षा के दृष्टिकोण से गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।