
लखनऊ, 18 जनवरी 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके डालीबाग में मंत्री आवास के सामने खाली पड़े बड़े एरिया में अवैध रूप से सजीं कबाड़ व फर्नीचर की अस्थायी दुकानों और झुग्गियों पर शनिवार को एलडीए ने बुलडोजर चला दिया। अवैध कब्जे के खिलाफ अभियान के तहत विकास प्राधिकरण ने 20-22 अस्थायी दुकानों को धराशाई कर दिया।

पहले दी थी चेतावनी, कब्जेदारों ने किया विरोध
मालूम हो कि एलडीए कि दस्ता गत सोमवार को भी पहुंचा था लेकिन भारी विरोध के चलते एक्शन नहीं लिया जा सका। प्रशासन ने अवैध दुकानें हटाने के लिए तीन दिन का वक्त दिया था जिसके बाद शनिवार को एलडीए की टीम ने पहुंच कर सरकारी जमीन पर लंबे समय से कारोबार कर रहे लोगों को अवैध बताते हुए बुल्डोजर चलाया। एक्शन के दौरान कब्जेदारों ने इसका विरोध किया और समय मांगा।

बिना नोटिस के हटाने का आरोप
एलडीए की कार्रवाई के दौरान वहां के लोगों का कहना था कि एलडीए ने बिना नोटिस के यहां से हटा दिया जो गलत है। हम लखनऊ के रहने वाले हैं तो क्यों अवैध बताया जा रहा है? दूसरी तरफ प्रशासन का आरोप है कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बांग्लादेश के लोगों को पनाह दिए हैं।







