हरदोई, 8 दिसंबर 2025:
आर्य समाज मंदिर में शादी कर जिस दुल्हन को विजय कुमार अपने घर लाए थे, वही आठ महीने बाद परिवार के भरोसे को तोड़कर एक माह के नवजात बच्चे के साथ फरार हो गई। घटना ने पूरे परिवार को दहला दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और महिला तथा उसके पहले पति को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से जेवर, नकदी, मोबाइल बरामद किया और नवजात शिशु भी सुरक्षित मिल गया।
हरदोई के थाना संडीला में बेगमगंज निवासी विजय कुमार ने केस दर्ज कराया था। उसका कहना था कि आठ माह पहले लखनऊ में उनकी मुलाकात ठाकुरगंज निवासी मोहिनी उर्फ मोनिका नाम की महिला से हुई थी। दोस्ती बढ़ी तो दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। शादी के बाद मोहिनी ने परिवार में सबका दिल जीत लिया। विजय की बहन ने एक माह पहले बच्चे को जन्म दिया था, जिसकी देखभाल मोहिनी ही करती थी।
गत तीन दिसंबर की रात मोहिनी घर से नवजात बच्चा, जेवर, मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गई। सुबह उठने पर जब मोहिनी और बच्चा दोनों गायब मिले तो परिवार के होश उड़ गए। खोजबीन करने के बाद विजय ने अगले दिन कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई।
फरार दुल्हन को खोजने के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित कीं। बेगमगंज से लखनऊ तक 100 से अधिक सीसी कैमरे खंगाले गए। मोबाइल की लोकेशन लगातार ट्रैक की गई। रात-दिन पुलिस टीमें भाग-दौड़ करती रहीं। सीसीटीवी व सर्विलांस की मदद से पुलिस को मोहिनी की लोकेशन लखनऊ में मिली।
पुलिस ने ठाकुरगंज के भमरौली विहार कॉलोनी से मोहिनी और उसके पहले पति अमित को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी किए गए आठ बिछिया कुछ नकदी, दो मोबाइल बरामद किए गए। नवजात शिशु भी सकुशल मिल गया। पुलिस के मुताबिक, मोहिनी की पहले अमित से शादी हो चुकी थी। मनमुटाव के बाद उसने विजय से दूसरी शादी कर ली थी। मोहिनी की कोई संतान नहीं थी, इसलिए उसने नवजात को उठाकर पहले पति के पास जाने की योजना बनाई। पूछताछ के बाद मोहिनी और अमित को जेल भेज दिया गया है।






