लखनऊ, 31 अगस्त 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के गुडंबा इलाके के कुर्सी रोड स्थित बेहटा में रविवार दोपहर एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से पूरा इलाका दहल गया। इस हादसे में फैक्ट्री मालिक और उसकी पत्नी सहित कम से कम 6 लोगों की मौत की सूचना है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि धमाके के बाद पूरी इमारत ढह गई और कई लोग मलबे में दब गए। इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की है।
हादसे के संबंध में पुलिस प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बताते हैं कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास के दो-तीन मकानों को भी नुकसान पहुंचा और करीब 10 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू किया।
पुलिस के अनुसार पटाखा फैक्ट्री रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रही थी। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन कुछ लोग इसे सिलेंडर फटने का नतीजा बता रहे हैं। मलबे से निकाले गए दो शव बुरी तरह झुलस गए हैं। प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें बाराबंकी से भी मदद के लिए पहुंची हैं। घटनास्थल पर डीएम और कमिश्नर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने और घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।