लखनऊ, 22 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में आज उपभोक्ताओं को अलग-अलग समय पर सुबह से शाम तक निर्धारित बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। शहर के विभिन्न उपकेंद्रों पर मरम्मत और तकनीकी सुधार कार्यों के चलते कटौती की घोषणा की गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति बहाल की जाएगी।
जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय उपकेंद्र और जानकीपुरम उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में उपभोक्ताओं की दिन में अलग-अलग समय पर आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अलावा इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले इलाके भी प्रभावित होंगे। वहीं शिवपुरी चिनहट और लौलाई उपकेंद्र के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती प्रस्तावित है।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। विभाग का दावा है कि कार्य पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति में सुधार देखने को मिलेगा।






