
लखनऊ, 9 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव इलाके की दिलकश विहार कॉलोनी में मंगलवार को सनसनीखेज वारदात हुई। पीडब्ल्यूडी से रिटायर्ड असिस्टेंट इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा (68) की उनके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक हत्या का आरोप उनके घर में काम करने वाली नौकरानी रामा देवी के पति मनोज पांडेय (40) पर है।
आरोप है कि गार्ड की नौकरी करने वाले मनोज ने अपनी लाइसेंसी दोनाली बंदूक से अरुण के सीने पर गोली चलाई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है। आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
परिवार के एक सदस्य के मुताबिक अरुण कुमार मिश्रा आठ साल पहले पीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी पत्नी अंजू मिश्रा विद्यालय के प्रिंसिपल पद से रिटायर हो चुकी हैं और लखनऊ में ही अलग रहती हैं। उनका बेटा अमेरिका में नौकरी करता है। अरुण पिछले करीब 15 साल से अकेले रह रहे थे। डेढ़ साल से नौकरानी रामा देवी उनके घर पर काम कर रही थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी मनोज की तलाश तेज कर दी है।






