Uttar Pradesh

लखनऊ : श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी वर्ष पर निकली संदेश यात्रा, सीएम योगी हुए शामिल

लखनऊ, 12 जुलाई 2025:

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ से दिल्ली के लिए निकली “संदेश यात्रा” का शुभारंभ किया। यह यात्रा सिखों के नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित की गई है।

यात्रा की शुरुआत लखनऊ स्थित गुरुद्वारा नाका हिंडोला से हुई और मुख्यमंत्री आवास तक गई, जहां सीएम योगी ने स्वयं सिर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब को लेकर श्रद्धा के साथ यात्रा में भाग लिया। इस दौरान पुष्पवर्षा के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यह संदेश यात्रा कानपुर, इटावा, आगरा होते हुए दिल्ली के ऐतिहासिक शीशगंज साहिब गुरुद्वारे तक पहुंचेगी, जहां इसका समापन किया जाएगा। यात्रा के दौरान शबद कीर्तन, कथा विचार और गुरु लंगर का आयोजन भी किया गया।

“धर्म की रक्षा के लिए श्री गुरु तेग बहादुर ने दिया
अपने प्राणों का बलिदान”

सीएम योगी ने इस अवसर पर एक जनसभा को भी संबोधित किया और कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर महाराज ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा न केवल गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को याद करने का माध्यम है, बल्कि 350 वर्षों के उनके समर्पित जीवन और संघर्ष को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने औरंगजेब के कालखंड को याद करते हुए कहा कि उस दौर में जब अत्याचार चरम पर था, गुरु तेग बहादुर ने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और सनातन संस्कृति को बचाने की मिसाल कायम की।

सीएम ने धर्मांतरण रैकेट पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि आज भी राष्ट्रविरोधी ताकतें देश के स्वरूप को बदलने की साजिशें कर रही हैं। उन्होंने बलरामपुर में हाल ही में सामने आए धर्मांतरण रैकेट का जिक्र करते हुए बताया कि वहां विदेशी फंडिंग के जरिए धर्मांतरण करवाया जा रहा था, जिसमें 100 करोड़ रुपए से अधिक के लेन-देन का खुलासा हुआ है। सीएम योगी ने लोगों से कहा कि वे समाज को तोड़ने वाली ताकतों से सतर्क रहें। ऐसे षड्यंत्रों को मिलकर विफल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button