CrimeLucknow CityUttar Pradesh

लखनऊ : टैक्सी ड्राइवर की सीतापुर में हत्या…कार लूटी, हाथ बांधे, मुंह पर टेप चिपकाकर झाड़ी में फेंकी लाश

लखनऊ : टैक्सी ड्राइवर की सीतापुर में हत्या...कार लूटी, हाथ बांधे, मुंह पर टेप चिपकाकर झाड़ी में फेंकी लाश

प्रमोद कुमार

लखनऊ, 3 अक्टूबर 2025 :

यूपी की राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र में रहने वाले कार मालिक योगेश कुमार पाल की हत्या कर दी गई। 27 वर्षीय योगेश 29 सितंबर की शाम को ओला बुकिंग पर सीतापुर के लिए निकले थे, लेकिन घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। योगेश की लाश सीतापुर के पिसवा थाना क्षेत्र में मिली। कार गायब थी व योगेश के हाथ पीछे रस्सी से बंधे थे और मुंह पर टेप चिपका हुआ था। लखनऊ और सीतापुर पुलिस की संयुक्त टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं।

बताया गया कि योगेश कुमार पाल मूल रूप से उन्नाव के बांगरमऊ निवासी थे। लखनऊ के पारा क्षेत्र के बुद्धेश्वर बादलखेड़ा में रहते थे। वह 29 सितंबर की शाम करीब छह बजे ओला बुकिंग पर कार लेकर सीतापुर के लिए निकले। योगेश ने 29 सितंबर की रात ही करीब 9 बजे पत्नी वंदना से फोन पर बात की थी, जिसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया था। देर रात तक घर न लौटने पर कई बार मोबाइल ट्राई किया गया लेकिन कोई सुराग न मिलने पर निराश होकर उसके ससुर बद्री ने पारा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

इसके बाद सीतापुर के पिसवा थाना क्षेत्र के सरियापुर-फुकहा मार्ग किनारे झाड़ियों में एक शव देखा गया। गुरुवार सुबह शव की पहचान योगेश पाल के रूप में हुई। योगेश के दोनों हाथ पीछे रस्सी से बंधे थे और मुंह पर टेप चिपका हुआ था। सीतापुर के एडिशनल एसपी दुर्गेश सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वारदात की सूचना पाकर पूरा परिवार बदहवास होकर सीतापुर पहुंचा। लखनऊ के पश्चिमी क्षेत्र के डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि योगेश की पहले पिटाई की गई और उसके बाद हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। अब दोनों जिलों की पुलिस टीम हत्या की पहेली सुलझाने में लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button