Lucknow City

लखनऊ : तहसील में कंबल वितरण को लेकर हंगामा, दिव्यांगजनों का प्रदर्शन, अधिकारियों पर ये आरोप

मलिहाबाद तहसील का मामला, कंबल वितरण में पहुंचे थे दिव्यांगजन, कंबल देने से इनकार पर हुआ विवाद, तहसील रोड पर धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाकर कराया शांत

प्रमोद कुमार

मलिहाबाद (लखनऊ), 24 दिसंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ की मलिहाबाद तहसील में कंबल वितरण को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। कड़ाके की ठंड के बीच राहत की उम्मीद लेकर तहसील पहुंचे दिव्यांगजनों को उस समय निराशा और अपमान का सामना करना पड़ा जब अधिकारियों ने कथित तौर पर कंबल देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि इस दौरान अधिकारियों द्वारा अभद्र व्यवहार भी किया गया। इससे आक्रोशित दिव्यांगजनों ने तहसील रोड पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार एक सामाजिक संस्था के बैनर तले दिव्यांगजन सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरण की मांग कर रहे थे। संस्था के सचिव अनिल कनौजिया ने बताया कि कुछ दिन पहले सोसाइटी की ओर से प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था जिसमें जरूरतमंद दिव्यांगजनों के लिए कंबल उपलब्ध कराने की गुहार लगाई गई थी। प्रशासन की ओर से बुधवार को कंबल वितरण का आश्वासन दिया गया था। उसी के तहत दिव्यांगजन तहसील पहुंचे थे।

WhatsApp Image 2025-12-24 at 4.56.27 PM

तहसील पहुंचने पर स्थिति पूरी तरह बदल गई। आरोप है कि एसडीएम ने कंबल वितरण से साफ इनकार कर दिया जिससे वहां मौजूद दिव्यांगजनों और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। अनिल कनौजिया का कहना है कि जब उन्होंने पूरी बातचीत को रिकॉर्ड करने के लिए मोबाइल फोन निकाला तो अधिकारियों के निर्देश पर उनका फोन छीन लिया गया। इस घटना से वहां मौजूद दिव्यांगजन भड़क उठे।

आक्रोशित दिव्यांगजनों ने तहसील रोड पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कड़ाके की ठंड में प्रशासन की बेरुखी उनकी पीड़ा को और बढ़ा रही है। सड़क पर धरने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर सुरेंद्र भाटी ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगजनों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया।

इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई। वहीं, इस पूरे मामले में जब एसडीएम अंकित मौर्या से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और दिव्यांगजनों ने प्रशासन से कंबल वितरण की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button