लखनऊ, 29 अगस्त 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ में गोसाईगंज थाना क्षेत्र में लोनी नदी में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि एक को ग्रामीणों ने बचा लिया। हादसे के समय बच्चों का परिवार खेत मे काम कर रहा था।
हादसा गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर के मजरा लोध पुरवा गांव के पास हुआ। यहां पास से ही लोनी नदी गुजरती है। शुक्रवार को सुबह 11 बजे लोध पुरवा निवासी गुड्डू नदी के किनारे खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान उसका बेटा विराट (4) खेलते हुए पड़ोसी अंकित की बेटी हिमानी (4) व साजन के बेटे गौरव (4) के साथ खेत पर पहुंच गए। इसके बाद तीनों नदी की तरफ चले गए और शायद नहाने के लिए पानी में कूद गए।
बहाव तेज होने के कारण तीनों नदी में बह गए। देखते ही देखते तीनों नदी में डूबने लगे। शोर सुनकर पास में ही मौजूद लोगों के साथ गुड्डू ने भी बच्चों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगाई। काफी संघर्ष के बाद तीनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया। इसमें हिमानी और गौरव की नदी में डूबने से मौत हो गई। वहीं, तीसरे बच्चे विराट की हालत सुरक्षित बताई जा रही है।