
लखनऊ, 26 मई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज क्षेत्र स्थित परिवार कल्याण महानिदेशालय को सोमवार दोपहर बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद हड़कंप मच गया। ई-मेल प्राप्त होते ही अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल कार्यालय खाली करने के निर्देश दिए गए।
ई-मेल के माध्यम से मिली धमकी
घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है, जब विभाग के महानिदेशक (डीजी) को एक संदिग्ध ई-मेल प्राप्त हुआ। ई-मेल में महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही डीजी ने सुरक्षा के मद्देनज़र सभी कर्मचारियों को बाहर निकलने का निर्देश दिया, जिसके बाद पूरे कार्यालय परिसर को खाली करा लिया गया।
बम व डॉग स्क्वॉयड और एटीएस ने की जांच
वजीरगंज थाने की पुलिस टीम इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में तुरंत मौके पर पहुंची। इसके साथ ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड और एटीएस की टीम भी जांच के लिए बुला ली गई। पूरे परिसर की बारीकी से तलाशी ली गई, लेकिन किसी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
कार्यालय में नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु
एसीपी चौक राज कुमार सिंह ने बताया कि सतर्कता के तहत कार्यालय को खाली कराया गया था। पूरे परिसर की सघन जांच की गई। एडीसीपी वेस्ट धनंजय कुशवाहा ने पुष्टि की कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
पुलिस ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल की भाषा बेहद गंभीर है। इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। साइबर सेल और एटीएस इस ई-मेल की उत्पत्ति और प्रेषक की पहचान के लिए तकनीकी जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने कार्यालय कर्मचारियों से अपील की है कि यदि पिछले 24 घंटों में कोई संदिग्ध पार्सल प्राप्त हुआ हो तो तत्काल उसकी जानकारी दें।