लखनऊ, 24 दिसंबर 2025:
पीएम नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। पीएम मोदी गुरुवार को हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में बने भव्य राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के आसपास, हरदोई रोड, दुबग्गा, मलिहाबाद चौराहा, किसान पथ के साथ अन्य स्थानों पर व्यापक रूट डायवर्जन लागू किया है। इससे आम जनजीवन और वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यह रूट डायवर्जन आज रात 12 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। सुरक्षा कारणों से कई प्रमुख मार्गों पर भारी और अन्य वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं को राहत दी गई है। एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, शव वाहन और स्कूली वाहनों को आवश्यकता पड़ने पर प्रतिबंधित मार्गों से गुजरने की अनुमति दी जाएगी। किसी भी आपात स्थिति में लोग ट्रैफिक कंट्रोल के नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

आंतरिक रूट डायवर्जन के तहत मलिहाबाद चौराहे और मुंजासा तिराहे से बाजनगर किसान पथ व छंदोईया की ओर वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी। इन मार्गों से गुजरने वाले वाहनों को जीरो पॉइंट मोहान रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, बाजनगर किसान पथ अंडरपास से छंदोईया बाईपास तिराहे और कसमंडी अंडरपास से अंधे की चौकी तिराहे की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहनों को किसान पथ के वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।
इसके अलावा छंदोईया बाईपास तिराहे से कार्यक्रम स्थल और भिठौली तिराहे की ओर भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। तिकोनिया तिराहे से दुबग्गा और छंदोईया बाईपास की ओर भारी वाहनों के प्रवेश पर विशेष रूप से रोक लगाई गई है। इन वाहनों को नहर तिराहा, मोहान रोड और खुशहालगंज बाजार होते हुए किसान पथ अंडरपास की ओर मोड़ा जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले वैकल्पिक मार्गों की जानकारी लें और ट्रैफिक नियमों का पालन कर सहयोग करें।
इस इलाके के 126 विद्यालय कल रहेंगे बंद
कार्यक्रम के मद्देनजर राष्ट्र प्रेरणा स्थल के आसपास के 126 विद्यालय गुरुवार को बंद रहेंगे। प्रशासन ने इन विद्यालय भवनों को सुरक्षा बलों, प्रशासनिक अधिकारियों के ठहराव और पार्किंग व्यवस्था के लिए आरक्षित किया है। पुलिस आयुक्त ने पहले ही सभी स्कूल प्रबंधन को इसकी सूचना दे दी थी। अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और बड़ी संख्या में आमजन की मौजूदगी के चलते छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।






