
लखनऊ, 6 दिसम्बर 2024
राजधानी लखनऊ में दो एनआरआई बहनों को साइबर ठगों ने दो दिन ‘डिजिटल अरेस्ट’ करके 1.90 करोड़ रुपये ऐंठ लिए।
जालसाजों ने वीडियो कॉल करके उनका नाम जेट एयरलाइंस के मालिक नरेश गोयल के साथ जोड़ा और मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी।
पीड़ित बहनों के पास कनाडा की नागरिकता है और वे भारत घूमने आई हैं। वे लखनऊ के इंदिरा नगर में रुकी हुई हैं।
साइबर ठगों ने अपने को क्राइम ब्रांच का अफसर बताते हुए उन्हें उम्र कैद की सजा की धमकी दी और उनसे एक करोड़ 90 लाख रुपए वसूल लिए।
,बहनों ने बैंक खातों से और FD तुड़वाकर रकम ट्रांसफर की। इस संबंध में साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। साइबर क्राइम पुलिस ने 25 लाख रुपए फ्रीज कराया। यह पैसा चार राज्यों के कई बैंक खातों में ट्रांसफर करवाया गया।






