
लखनऊ, 26 मई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर स्कूटी से स्टंट कर रहे दो युवकों की एसयूवी से टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों में 15 वर्षीय पीयूष गहलोत और 18 वर्षीय आयुष शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार पीयूष लखनऊ के बुलाकी अड्डा इलाके का निवासी और आठवीं कक्षा का छात्र था। वह रविवार को मोहल्ले के दोस्त आयुष के साथ घर से निकला था। आयुष एक निजी कंपनी में सेल्समैन के तौर पर काम करता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक तेज रफ्तार स्कूटी से आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लेन पर स्टंट कर रहे थे। मौदा मोड़ के पास स्कूटी अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक एसयूवी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरे। उन्हें गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के समय दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। एसयूवी चला रहे व्यक्ति की पहचान रवि रंजन (34) के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित आशियाना अपार्टमेंट में रहते हैं। दिल्ली में केनरा बैंक में फील्ड ऑफिसर हैं। रवि रंजन अपने परिवार के साथ जा रहे थे। पुलिस ने एसयूवी चालक को हिरासत में ले लिया। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों युवकों के परिवारजनों में कोहराम मच गया। पीयूष के परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं। आयुष अपने माता-पिता और बड़े भाई के साथ रहता था।






