आगरा में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह की अखिलेश यादव पर तीखी टिप्पणी

thehohalla
thehohalla

मयंक चावला


आगरा, 8 नवम्बर 2024:

उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने आगरा दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने अखिलेश की सोच और कार्यशैली को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते प्रदेश में केवल 17 करोड़ पर्यटक आते थे, जबकि अब यह संख्या बढ़कर 70 करोड़ तक पहुंच गई है।

जयवीर सिंह पर्यटन मंत्री

मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने पर्यटन और सनातन परंपरा को बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए आगरा में तीन प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के लिए 50% धनराशि आगरा विकास प्राधिकरण से और 50% प्रदेश सरकार द्वारा दी जाएगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने आत्मविश्वास व्यक्त किया कि भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। विपक्ष पर

निशाना साधते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि संविधान और आरक्षण खत्म करने की अफवाहें फैलाकर विपक्ष ने जनता को गुमराह किया था। मंत्री के इस दौरे ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और संस्कृति को संरक्षित करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *