Uttar Pradesh

लखनऊ : विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने निकाला भगवा मार्च, अध्यक्ष व धर्मांतरण पीड़ित परिवारों को सुरक्षा देने मांग

लखनऊ, 28 जुलाई 2025:

धर्मांतरण के खिलाफ मुहिम चलाकर सुर्खियों में आए विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को मिल रही धमकियों के विरोध में संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लखनऊ में भगवा मार्च निकाला। उन्होंने स्वास्थ्य भवन चौराहे से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन करते हुए जय श्रीराम और गोपाल राय को सुरक्षा दो के नारे लगाए।

संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी सैयद नकवी ने कहा कि गोपाल राय ने धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के नेटवर्क का पर्दाफाश किया था। उन्होंने तमाम लड़कियों और महिलाओं को जबरन धर्मांतरण से बचाया। बताया गया कि छांगुर बाबा का नेटवर्क बलरामपुर से लेकर विदेश तक फैला था।

आरोप लगाया कि इस रैकेट के खुलासे के बाद से गोपाल राय को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्हें सऊदी अरब और पाकिस्तान से फोन कॉल आ रहे हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से धमकियां दी गईं। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से सीएम योगी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गोपाल राय के साथ ही धर्मांतरण से प्रभावित लोगों को भी सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button