Lucknow City

लखनऊ: निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत… शव रखकर हंगामा, स्टाफ ताला बंदकर फरार

एमएम खान

लखनऊ, 28 अक्टूबर 2025:

राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने शव को अस्पताल के बाहर रखकर करीब तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में लापरवाही बरती और भारी धनराशि की मांग की। स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल स्टाफ ताला लगाकर मौके से फरार हो गया।

बताया गया कि एलडीए कॉलोनी, पराग रोड, स्वरूप चंद्र खेड़ा निवासी मजदूर बेचालाल की 30 वर्षीय पत्नी ममता को शनिवार तड़के प्रसव पीड़ा होने पर बलवंत खेड़ा के सीमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। भर्ती के समय 30 हजार रुपए मांगे गए, जिसमें 25 हजार रुपए जमा कराए गए। दोपहर बाद ऑपरेशन के दौरान ममता ने मृत बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद अधिक रक्तस्राव से उसकी हालत बिगड़ने लगी।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने इलाज के लिए 4 लाख रुपए और दो यूनिट खून की मांग की। खून तो उपलब्ध करा दिया गया, लेकिन भारी रकम न देने पर इलाज में देरी की गई। सोमवार देर शाम जब परिजन पैसे लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने महिला को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। एम्बुलेंस के बाहर आते-आते ममता की मौत हो चुकी थी। एसीपी कृष्णा नगर रजनीश वर्मा ने बताया कि लोगों को शांत करा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button