लखनऊ, 22 जुलाई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में विकल्प खंड स्थित होटल ईशान इन में सोमवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। होटल में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक ने मामूली विवाद के बाद एक होटलकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी युवक ने मौके पर तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली होटलकर्मी दिवाकर यादव के गले में जा लगी। घायल अवस्था में दिवाकर को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
युवक के साथ उसकी गर्लफ्रेंड भी गिरफ्तार
घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपी युवक और युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि युवती ने ही आरोपी युवक को होटल बुलाया था। होटल कर्मी दिवाकर और आरोपी युवक के बीच पहले बहस हुई थी, जिसके बाद दोनों वहां से चले गए। कुछ देर बाद युवक वापस लौटा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
पुलिस के अनुसार मृतक दिवाकर यादव (20) सुल्तानपुर के जयसिंहपुर का निवासी था। होटल में बतौर कर्मचारी काम करता था। होटल का संचालन बाराबंकी निवासी देवेंद्र मिश्रा और उदयसेन यादव साझेदारी में कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार होटल में ठहरी युवती नशे की हालत में आधी रात के बाद फोन पर बात करती हुई बाहर निकली थी। इसी दौरान उसका बॉयफ्रेंड होटल पहुंचा और घटना हुई।
आरोपी युवक की पहचान अयोध्या जिले के गोसाईंगंज निवासी आकाश तिवारी के रूप में हुई है, जो फिलहाल लखनऊ के कांतिपुरम कॉलोनी, मटियारी में किराए के मकान में रह रहा था। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। खुशी नामक युवती गोरखपुर की रहने वाली है। इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ी युवती 16 जुलाई से होटल में ठहरी थी। घटना के बाद आरोपी युवक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।