
लखनऊ, 20 सितंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के चिड़ियाघर (नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान) की सैर करने की तैयारी कर रहे 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए चिड़ियाघर खास तोहफा लेकर आया है। वन्य प्राणी सप्ताह (2 से 8 अक्तूबर) के मौके पर बच्चों को शेर, भालू समेत अन्य वन्य जीवों को बिल्कुल मुफ्त देखने का मौका मिलेगा।
चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार इस अवधि में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले बच्चों को भी मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए बच्चों का स्कूल यूनिफॉर्म और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
12 साल से बड़े बच्चों के लिए भी अच्छी खबर है। अगर वे कम से कम 50 के समूह में ऑनलाइन टिकट लेते हैं तो उन्हें प्रति टिकट 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
फिलहाल, चिड़ियाघर में 5 वर्ष तक के बच्चों का प्रवेश मुफ्त है, जबकि 12 साल तक के बच्चों के लिए टिकट 40 रुपये और उससे अधिक उम्र वालों के लिए 80 रुपये का है।
इस बार बच्चों के लिए चिड़ियाघर का अनुभव और भी खास होने वाला है क्योंकि अक्टूबर के पहले हफ्ते में नया चिल्ड्रन पार्क भी शुरू होगा। यहां झूले और नई खेल सामग्री लगाई जा रही है, जिससे बच्चे वन्य जीव देखने के साथ खेल-खेल में यादगार पल बिता सकेंगे।