रीवा, 26 दिसंबर, 2024
रीवा में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है घर से नाराज होकर निकली किशोरी दरिंदों के हाथ फंस गईं। पहले शादी का झांसा देते हुए उसके प्रेमी ने उसकी मांग भरी फिर उसके साथ बलात्कार किया। जब वो वहां से निकली तो उसके दोस्तों ने घर छोड़ने के बहाने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ा। किसी तरह वो वहां से निकली और परिजनों को इसकी जानकारी दी जब पीड़िता ने थाने में अपने साथ हुई दरिंदगी का खुलासा किया तो उसे सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
यह पूरा मामला चोरहटा थाना क्षेत्र का है जहां एक किशोरी घर वालों से नाराज होकर चली गई थी उसे उसका प्रेमी गल्ला मंडी निवासी संदीप कोल मिला। जिसने उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और अपने कमरे के अंदर ही उसकी मांग भरकर शादी की और तीन दिन तक उसके साथ दरिंदगी करता रहा। उसी दौरान आरोपी का किशोरी से विवाद हो गया जिसके बाद उसने उसे घर से निकाल दिया। वहां से निकालने के बाद किशोरी उसके दोस्तों के हाथ लग गई चिकान टोला निवासी आरोपी सुमित चिकवा, निहाल चिकवा व आदि चिकवा ने उसे घर छोडने के बहाने बहला फुसलाकर अपने साथ बोदाबाग स्थित किराए के मकान में ले गए। वहां पूरी रात उसके साथ तीनों युवकों ने गैंगरेप किया पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपी उसे धमकियां दे रहे थे। दूसरे दिन वे किशोरी को रेलवे स्टेशन छोड़कर वापस आ गए थे जहां पीड़िता अपने बहन को मिल गई और उसे पूरी घटना बताई। घटना की जानकारी लगने के बाद परिजन उसे लेकर थाने लेकर आए जहां पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए और अलग अलग धाराओं के तहत घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।