CrimeMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश : 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

दमोह, 8 नबंवर 2024

दमोह पहुची सागर लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार दोपहर इमलाई ग्राम पंचायत में ट्रैप कार्रवाई करते हुए पटवारी तखत सिंह को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने के बाद में भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्यवाही की है रिश्वत की यह रकम प्लांट की सीमांकन के बदले में मांगी गई थी।
दरअसल इमलाई निवासी शुभम पिता जोगेंद्र चौधरी के प्लाट का सीमांकन करने के एवज में पटवारी तखत सिंह द्वारा 25,000/- रूपये की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत सागर लोकायुक्त एसपी से किए जाने के बाद में लोकायुक्त टीम ने अपना जाल बिछाते हुए आज 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पटवारी को पकड़कर कार्यवाही की है। ट्रेप दल में निरीक्षक रोशनी जैन, रंजीत सिंह तथा लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।

सीमांकन के लिए मांगी थी रिश्वत 

पटवारी तखत सिंह गौंड ने फरयादी से जमीन सीमांकन करने के एवज में 25 हजार रूपए रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरयादी शुभम चौधरी ने लोकायुक्त पुलिस में कर दी। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने आरोपी पटवारी को रिश्वत की पहली क़िस्त 15 हजार रूपये  लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button