महाकुम्भ नगर 13 जनवरी 2025
महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर सोमवार को संगम तट पर उमड़ी भीड़ में पीएम मोदी और सीएम योगी की तस्वीरों के साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचाने का ‘क्रेज़’ नज़र आया।
नंदी द्वार पर लगे कट आउट के साथ तस्वीरें खिंचाने और सेल्फी लेने के लिए महिलाओं और युवकों की भारी भीड़ देखी गयी।

मध्य प्रदेश के उज्जैन से आए ब्रजेश शर्मा ने कहा कि वे मोदी और योगी दोनों के प्रशंसक हैं। इस तस्वीर ने उन्हें आकर्षित किया। पूरे परिवार ने सेल्फी ली और फोटो खिंचाई है। यहां महाकुम्भ मेले में अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं।
महाराष्ट्र के पूना से महाकुम्भ मेला में स्नान करने आईं सुगंमा ढिप्पो ने कहा कि यहां महाकुम्भ मेले में काफी अच्छी व्यवस्थाएं हैं। नंदी द्वार पर हमने मोदी जी और योगी जी की काफी आकर्षक तस्वीर देखी तो उनके संग सेल्फी ली। हमारा पूरा परिवार इन दोनों नेताओं का फैन है।

दिल्ली से आई सुनीता स्वामी ने कहा कि हमें किस्मत से ये दोनों नेता मिले हैं। महाकुम्भ मेले में हमें इन नेताओं की इतनी आकर्षक तस्वीर दिखाई दी तो हमने इनके साथ सेल्फी ली। हमारा पूरा परिवार इन नेताओं की कार्यशैली का मुरीद है।
कौशांबी उत्तर प्रदेश से आए मनोज कुमार सिंह ने दोनों नेताओं के कट आउट के साथ सेल्फी ली। मनोज ने मेले और स्नान की व्यवस्थाओं की तारीफ की और इसके लिए मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया।
