महाकुंभ नगर, 24 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सोमवार को प्रसिद्ध फ़िल्म स्टार अक्षय कुमार ने संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने यहां मुस्तैदी के साथ अपनी सेवाएं दे रहे सभी लोगों के साथ इंतजामों को लेकर सीएम की सराहना की। इससे पूर्व महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने भी संगम स्नान किया।
अक्षय ने वीआईपी घाट पर की पूजा अर्चना
महाकुंभ में लगातार विशिष्टजनों का आना जारी है। इसी क्रम में सोमवार को फ़िल्म स्टार अक्षय कुमार एयरपोर्ट से सीधे संगम के वीआईपी घाट पहुंचे। यहां पूजा अर्चना कर संगम में डुबकी लगाई। मीडिया से मुखातिब हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो इंतजाम किए हैं। वो सराहनीय है इसके अलावा यहां अपनी सेवाएं दे रहे वर्कर की समर्पण भावना तारीफ के लायक है। देश की मशहूर हस्तियां यहां आ चुकी हैं इससे इसका महत्व समझा जा सकता है।

मंत्री पंकजा बोलीं- यहां आना मेरा सौभाग्य
महाराष्ट्र की पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपी नाथ मुंडे भी सोमवार को ही संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने इस बड़े धार्मिक आयोजन में भाग लेकर खुद को सौभाग्यशाली बताया। उन्होंने मोटरबोट पर सवार होकर मछलियों को दाना ख़िलाया और अन्य धार्मिक स्थानों के दर्शन किये।