NationalReligiousUttar Pradesh

महाकुंभ : सीएम योगी ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया, साथ में खाया खाना

महाकुंभ नगर, 27 फरवरी 2025:

महाकुंभ के समापन के बाद गुरुवार को मेला क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने प्रयागराज से जुड़े स्वच्छता कर्मियों को अतिरिक्त 10,000 रुपए का बोनस देने की घोषणा की। सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम और अधिकारियों ने सफाई कर्मचारियों के साथ भोजन भी किया।

सीएम और मंत्रियों ने किया सफाई कर्मियों के साथ भोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रदेश कैबिनेट के अन्य मंत्रियों ने सफाई कर्मियों के साथ भोजन कर उनके प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा, “यह सफाई कर्मियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है कि महाकुंभ जैसे विशाल आयोजन को स्वच्छता और व्यवस्था के साथ सफल बनाया गया।”

‘बिना किसी अप्रिय घटना के महाकुंभ का समापन’

मुख्यमंत्री ने कहा, “महाकुंभ में 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, लेकिन कहीं भी कोई अपहरण, लूट या अप्रिय घटना नहीं हुई। यह उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था और प्रशासन की सटीक योजना का परिणाम है।” उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “विपक्ष ने भ्रम फैलाने का कोई अवसर नहीं छोड़ा और कहीं और के वीडियो को प्रयागराज का बताकर बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में आकर विपक्ष को जवाब दिया।”

विपक्ष पर भ्रम फैलाने का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा, “विपक्ष ने असम्मान की भाषा का प्रयोग करते हुए भ्रम फैलाया, लेकिन श्रद्धालुओं ने यह साबित कर दिया कि वे विपक्ष के बहकावे में नहीं आएंगे और सनातन का झंडा कभी नीचे नहीं झुकेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button