Ho Halla SpecialUttar Pradesh

महाकुंभ : उमड़े श्रद्धालु, कम पड़े इंतजाम… ठंड में खुले आसमान के नीचे गुजारी रात

महाकुंभ नगर, 13 जनवरी 2025:

यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। 144 साल बाद आए इस अद्भुत महाकुंभ के पहले दिन एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने का जो अनुमान लगाया गया वो साकार होने की ओर बढ़ रहा है। इस भीड़ के आगे इंतजाम कम पड़ गए तो बहुत से श्रद्धालुओं को खुले आसमान के रात गुजारने को मजबूर होना पड़ा।

महाकुंभ में लगातार देश विदेश से आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। सरकार ने भीड़ को लेकर सारे इंतजाम मुकम्मल कर रखे हैं लेकिन पहले ही दिन अनुमान से अधिक श्रद्धालु पहुंचने लगे। स्नान, दान और पूजा व अर्चना कर इनमें गजब का जोश दिख रहा है। मेला क्षेत्र व बाहर रुकने के इंतजाम भी हैं लेकिन भीड़ के आगे ये सब नाकाफी लग रहे हैं।

सोमवार दोपहर तक 60 लाख से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके थे। मेले में ऐसी भी जगह दिखाई दीं जहां श्रद्धालु खुले आसमान के नीचे रात बिताते दिखे। ठंडी हवाओं के बीच कोई भी ज्यादा देर न टिक सके लेकिन श्रद्धालुओं को आस्था की ही ताकत ने यहां रोक रखा है। संगम तट पर अनूठे नजारों के बीच ऐसे दृश्य अचरज में डाल देते हैं कि तपस्वी सन्तों की तरह आम श्रद्धालु भी कड़ाके की ठंड में डटे है। आज से ही श्रद्धालु 45 दिन का कल्पवास भी शुरू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button