Ho Halla SpecialUttar Pradesh

महाकुंभ : मेला क्षेत्र में कैसे भड़की थी आग… मजिस्ट्रेटी जांच में होगा पूरी तरह साफ

महाकुंभ नगर, 20 जनवरी 2025:

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 के शिविरों में रविवार शाम लगी भीषण आग को आननफानन में बुझा लिया गया लेकिन इसकी वजह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सकी। आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए मजिस्ट्रेटी जांच होगी। महाकुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद की ओर से जांच के लिए एडीएम प्रशासन और सेक्टर मजिस्ट्रेट की टीम बनाई गई है।

शुरुआती जांच में गैस रिसाव की सामने आई बात

शुरुआती जांच में बताया गया है कि गैस सिलेंडर में रिसाव से आग लगी। इसके बाद सिलेंडर में धमाका हुआ और आग फैली। मेलाधिकारी का कहना है कि टीम की रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भीषण आग पर 50 मिनट में पाया गया काबू

मेला प्रशासन के मुताबिक सेक्टर-19 में पुराने ब्रिज के पास करपात्री जी के शिविर से सटे गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में रविवार शाम 4:10 बजे रसोई में आग लगने की सूचना मिली थी। दकमल दल ने पुलिस और कल्पवासियों के सहयोग से शाम 5:00 बजे आग पर काबू पा लिया।

प्रशासन ने कहा… गीता प्रेस के शिविर में गैस रिसाव से लगी आग

मेला प्रशासन का शुरुआती जांच के आधार पर कहना है कि आग गीता प्रेस के शिविर की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय रिसाव से लगी। इसके बाद रसोई में दो सिलेंडर फटे। इससे आग फैली और 40 कॉटेज तथा संजीव प्रयागवाल के छह टेंट जल गए। उनमें रखे बिस्तर, रजाई, कंबल, कुर्सी आदि सामान भी जल गया।

गीता प्रेस के ट्रस्टी ने उठाया सवाल, कहा-दूसरी तरफ से आई आग

दूसरी तरफ गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने कहा कि लगभग 180 कॉटेज बने हुए थे। हमने बहुत सावधानी से बनाया। सभी को मना किया गया कि किसी प्रकार का अग्नि का कोई काम न करें। हमने जहां सीमा बनाई, उसके पार सर्कुलेटिव एरिया घोषित किया गया था। उनका कहना है कि पता नहीं प्रशासन ने वह जगह किसे दी। उस तरफ से अग्नि हमारी तरफ आई और फैल गई। हमारा कुछ नहीं बचा सब खत्म हो गया। हमारी रसोई टीन शेड की थी, पक्की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button