महाकुंभ नगर, 7 फरवरी 2025:
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में विशिष्टजनों द्वारा पुण्य की डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल परिवार के साथ पहुंचे। यहां विधि विधान से पूजा अर्चना कर संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल संगम स्नान के महाकुंभ पहुंचे तो यहां यूपी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने उनकी अगवानी की। सीएम ने लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर जाकर शीश नवाया और आरती में भी हिस्सा लिया। बता दें कि गुरुवार को हरियाणा व मणिपुर के सीएम ने भी संगम में डुबकी लगाई थी।
सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में गुरुवार तक 39.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है। शुक्रवार को आने वाले लोगों की संख्या अगर इसमें शामिल कर ली जाए तो ये आंकड़ा 40 करोड़ के पास पहुंच जाएगी।