
महाकुंभ नगर, 21 जनवरी 2025:
महाकुंभ में यूपी सरकार का मंत्रिमंडल बुधवार को आस्था की डुबकी लगाएगा। इसके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में वहां कैबिनेट बैठक की बैठक भी होगी। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाने की संभावना है।
कई अहम प्रस्ताव पारित होने की संभावना
महाकुंभ क्षेत्र के अरैल स्थित में त्रिवेणी संकुल में बुधवार 11 बजे से होने वाली बैठक में सरकार के 54 कैबिनेट मंत्री हिस्सा लेंगे। इस दौरान महाकुंभ में 130 वीआईपी मौजूद रहेंगे। इस कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित होने की संभावना है। उनमें प्रयागराज-वाराणसी क्षेत्र को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है।
आज ही पहुंच रहे हैं कई मंत्री
कैबिनेट बैठक के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सहित मई मंत्री मंगलवार को ही वहां पहुंच रहे हैं। प्रशासन के अधिकारी बैठक को लेकर तैयारियां पूरी करने में जुटे हैं।
अयोध्या, काशी व पिछले कुंभ में हो चुकी कैबिनेट बैठक
योगी सरकार महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन पर संबंधित जिले में कैबिनेट की बैठक पहले से कर रही है। इसके पहले 29 जनवरी 2019 को प्रयागराज कुंभ के दौरान कैबिनेट बैठक बुलाई गई थी। पिछले कुंभ की कैबिनेट बैठक में गंगा एक्सप्रेस-वे जैसा अहम निर्णय लिया गया था। काशी विश्वनाथ धाम में 16 दिसंबर 2021 को और अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले 9 नवंबर 2023 को कैबिनेट बैठक की गई थी।






