महाकुंभ नगर, 29 जनवरी 2025:
महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। 60 से अधिक श्रद्धालु घायल हैं। मेला प्रशासन ने घटना के करीब 20 घंटे बाद आधिकारिक जानकारी दी है। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 36 श्रद्धालुओं का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
डीआईजी और मेलाधिकारी ने दी जानकारी
डीआईजी वैभव कृष्ण और महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बुधवार तड़के एक से दो बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ के दबाव से बैरिकेडिंग टूट गई। बैरिकेडिंग टूटने के बाद भीड़ अनियंत्रित हो गई और संगम की ओर स्नान का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचलने लगी। राहत और बचाव कार्य के बाद करीब 90 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। उनमें से 30 की मौत हो गई।
मृतकों में अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी शामिल
हादसे में मरने वालों में 25 की पहचान हो चुकी है। मृतकों में कर्नाटक से 4, असम से 1 और गुजरात से 1 व्यक्ति शामिल हैं। कई घायलों को उनके परिजन अपने साथ ले गए हैं। 36 लोगों का इलाज जारी है।
सरकारी सहायता और हेल्पलाइन नंबर जारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाने का आदेश दिया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी किया है, ताकि लोग अपनों के बारे में जानकारी ले सकें।
सख्त निर्देश, वीआईपी प्रोटोकॉल नहीं
हादसे के बाद प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा कि आगे किसी भी मुख्य स्नान पर्व पर कोई वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।