
महाकुंभ नगर, 19 जनवरी 2025
महाकुंभ मेला क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज के नीचे शिविरों में रविवार दोपहर बाद लगी भीषण को दमकल टीमों ने एनडीआरएफ व पुलिसकर्मियों की मदद से काबू में कर लिया। इस हादसे के दौरान महाकुंभ क्षेत्र में मौजूद सीएम योगी आदित्यनाथ सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने हादसे के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पीएम मोदी ने लिया संज्ञान, योगी से फोन पर की बात
महाकुंभ मेला क्षेत्र के शिविरों आग लगने की दुर्घटना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संज्ञान लिया। पीएम ने इस मामले में सीएम योगी से फ़ोन पर बात की और हादसे के बारे में जानकारी ली।
शिविरों के साथ सामान जला, गैस सिलेंडरों में हुए धमाके
आग मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में पांटून पुल 12 स्थित शिविर में लगी थी। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते कई शिविर आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल कर्मियों के साथ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताते हैं कि शिविरों में रसोई गैस सिलेंडर भी आग चपेट में आ गए। सिलेंडरों में विस्फोट होने की आवाजें सुनी गईं। इससे आग और तेजी से फैली और दर्जनों शिविर आग की चपेट में आ गए। उनमें रखा सामान जल गया। आग करीब 100 वर्ग मीटर से ज्यादा क्षेत्र में फैल गई।
शिविरों में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
इस बीच पुलिस व दमकल कर्मियों के साथ एनडीआरएफ के जवानों ने शिविरों में मौजूद लोगों को बाहर निकाल लिया। इलाके में अफरातफरी मच गई। दमखल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। जांच की जा रही है।
स्थिति सामान्य, जनहानि की सूचना नहीं
डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि आग से एक व्यक्ति झुलस गया है। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। स्थिति सामान्य है। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।






