ReligiousUttar Pradesh

महाकुंभ: छत्तीसगढ़ के सीएम, गवर्नर समेत मंत्रिमंडल ने लगाई आस्था की डुबकी

महाकुंभ नगर, 13 फरवरी 2025:

यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में गुरुवार को छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल ने अपने राज्य के सीएम विष्णु देव साय और राज्यपाल रामेन डेका के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व फिल्मी सितारों विवेक ओबेरॉय विक्की कौशल ने भी संगम स्नान किया।

48 करोड़ से अधिक आए श्रद्धालु

महाकुंभ का शुभारंभ हुए आज गुरुवार को एक माह का समय पूरा हो गया। अब तक 48 करोड़ से अधिक लोग आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसमें दुनिया के विभिन्न देशों से आये श्रद्धालु व विशिष्टजन शामिल रहे। हर वर्ग हर तबके के लोगों की आस्था से महाकुंभ विश्व के अनूठे आयोजन में शुमार हो चुका है। आम श्रद्धालु से लेकर अपने क्षेत्र में शीर्ष पर बैठे लोगों ने यहां आकर आस्था की पवित्र डुबकी लगाई है।

छत्तीसगढ़ सीएम ने की खुशहाल प्रदेश की कामना

गुरुवार को सबसे पहले प्रयागराज में छत्तीसगढ़ सरकार का विशेष विमान उतरा। यहां से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, राज्यपाल रामन डेका, सभी मंत्री सांसद व विधायक एक बस से भजन गुनगुनाते हुए संगम पर पहुंचे। यहां सीएम ने पत्नी के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की। इसके बाद मोटर बोट पर सवार होकर पक्षियों व मछलियों को दाना खिलाया। वहीं सभी ने एक साथ संगम में डुबकी लगाई। सीएम विष्णु देव साय ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि कुम्भ ऊर्जा का स्रोत है, कुम्भ मानवता का प्रवाह है। उन्होंने मां गंगा,यमुना और सरस्वती से सभी प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की है। यहां से सीएम ने महाकुंभ क्षेत्र में लगे छत्तीसगढ़ पवेलियन का भी जायजा लिया।

संगम पर दिखे केंद्रीय मंत्री सिंधिया व फिल्मी सितारे

गुरुवार को ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी संगम के घाट पर पहुंचे। उन्होंने भी मोटरबोट से पक्षियों और मछलियों को दाना खिलाकर आस्था की डुबकी लगाई। वहीं अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने संगम पर पहुंचकर मीडिया से यूपी पुलिस और उनके भीड़ नियंत्रण के प्रयासों को जमकर सराहा। उन्होने कहा यहां आकर आत्मा रिचार्ज हो जाती है। अभिनेता विक्की कौशल ने भी पूरे जोश के साथ संगम स्नान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button