महाकुंभ नगर, 29 जनवरी 2025:
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान घाट पर मची भगदड़ के बाद स्थित सामान्य हो गई है। संगम में पवित्र डुबकी लगाने की इच्छा लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रमुख संतों ने अपील जारी कर श्रद्धालुओं से निकटतम घाट पर ही स्नान करने का अनुरोध किया है।
संगम नोज पर जाने से बचें श्रद्धालु
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी श्रद्धालु जहां हैं, वहीं स्नान करें और संगम नोज पर जाने से बचें। उन्होंने प्रशासन के निर्देशों का पालन करने और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी।
धर्मगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने भी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वे संगम स्नान का आग्रह छोड़कर अपने शिविरों के समीप ही स्नान करें और सुरक्षा का ध्यान रखें। बाबा रामदेव ने बताया कि संतों ने इस बार सांकेतिक स्नान किया और विश्व कल्याण की कामना की।
जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने भी आत्म-अनुशासन और सतर्कता बरतने पर जोर दिया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी ने कहा कि 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की मौजूदगी में सुरक्षा सबसे अहम है। प्रशासन और संत समाज की अपील को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे संयम बरतें और सुरक्षित रूप से स्नान करें।