
महाकुंभ नगर, 1 फरवरी 2025:
मौनी अमावस्या के मौके पर हुए हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने बसंती पंचमी के अमृत स्नान के मद्देनजर संगम नोज पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। भीड़ प्रबंधन, बैरिकेडिंग तथा अखाड़ा मार्ग का जायजा लिया। सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए।
हेलीकॉप्टर से देखी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था
मुख्यमंत्री योगी ने हवाई सर्वेक्षण कर मेले और आसपास के क्षेत्रों की यातायात व्यवस्था को भी परखा। इसके बाद संगम तट पर पहुंचे और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान एडीजी भानु भास्कर, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीआईजी मेला वैभव कृष्ण समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
अफसरों से ली भीड़ प्रबंधन की जानकारी
सीएम योगी ने संगम तट पर बने स्नान घाट और सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों ने उन्हें भीड़ प्रबंधन और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मेले में सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
महाकुंभ मेले में संतों से की मुलाकात
इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेणी संगम घाट पहुंचे, जहां उन्होंने प्रसिद्ध संत स्वामी रामभद्राचार्य और सतुआ बाबा से भेंट की। इस दौरान आध्यात्मिक चर्चा के साथ महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई थीं।