महाकुम्भ : शानो शौकत के साथ महानिर्वाणी अखाड़े का भव्य छावनी प्रवेश

thehohalla
thehohalla

अमित मिश्रा

महाकुम्भ नगर, 2 जनवरी 2025:

यूपी में होने वाले महाकुम्भ मेले में श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा आज भव्यता के वातावरण में निकाली गई। इस भव्य शोभायात्रा में 1000 से अधिक साधु-संत, हाथी, घोड़े और रथों पर सवार होकर नगर भ्रमण करते नजर आए। यात्रा के दौरान शिव बाराती के रूप में नर पिशाचों और कलाकारों ने तांडव नृत्य किया, जो दर्शकों के बीच आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।

भव्य स्वागत और जनसैलाब
यात्रा मार्ग पर हजारों की संख्या में लोग साधु-संतों के स्वागत में जुटे। लोग नागा साधुओं और सन्यासियों के करतब देखने के लिए रुक जाते और उनकी तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद करते। यात्रा का मार्ग फूलों से सजा हुआ था, और लोग फूल-मालाओं से साधु-संतों का स्वागत कर रहे थे।

यात्रा का प्रारंभ और मार्ग
महानिर्वाणी अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा बाघमबारी गद्दी के सामने स्थित अखाड़े के भवन से प्रारंभ हुई। संगम रेलवे लाइन और बक्शी बांध होते हुए यह यात्रा महाकुंभ में प्रवेश कर गई।

शोभायात्रा की शोभा
इस शोभायात्रा में सन्यासी, महंत, श्री महंत, महामंडलेश्वर और मंडलेश्वर शामिल हुए। नागा सन्यासियों के करतब ने सभी का मन मोह लिया। सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़ और जनसैलाब ने यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *