
महाकुंभ नगर, 27 जनवरी 2025:
महाकुंभ में देश के गृहमंत्री अमित शाह आज पवित्र संगम में स्नान करेंगे। गृहमंत्री हवाई जहाज से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद अरैल से निषादराज क्रूज पर सवार होकर वीआईपी घाट पहुंचकर स्नान करेंगे। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
दर्शन करने बड़े हनुमान मंदिर भी जाएंगे
बताते हैं कि गृहमंत्री अमित शाह पवित्र संगम में स्नान व पूजन करने के साथ बड़े हनुमान मंदिर पहुंच कर दर्शन करेंगे। गृहमंत्री मेला क्षेत्र में संतों से मिलेंगे और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का फरवरी में प्रस्तावित है आगमन
महाकुंभ में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के आगमन का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। एक फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आने की उम्मीद है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 10 फरवरी को महाकुंभ पहुंचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इन विशिष्ट व्यक्तियों की यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियां कर रहा है।