महाकुंभ नगर, 8 फरवरी 2025:
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। बसंत पंचमी के बाद संगम तट पर स्नान करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। नए पुल से लेकर नैनी तक भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार मशक्कत कर रहा है। संगम क्षेत्र में भीड़ अधिक होने के कारण स्नान के बाद श्रद्धालुओं से जल्द लौटने की मेला प्रशासन अपील कर रहा है।

नाग वासुकी मंदिर की ओर बढ़ रही भीड़
नाग वासुकी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। सेक्टर 18 और 19 की ओर हजारों श्रद्धालु बढ़ रहे हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है। पीपा पुल संख्या 13 पर तैनात पुलिस श्रद्धालुओं को घाट पर ज्यादा देर तक न रुकने की सलाह दे रही है।
शहर में भारी जाम, शास्त्री ब्रिज पर पैदल यात्री परेशान
महाकुंभ के चलते प्रयागराज में हर दिन जाम की समस्या बढ़ रही है। झूसी में शास्त्री ब्रिज की ओर बैरिकेडिंग की गई है, जिससे सेक्टर 18-19 जाने वाले श्रद्धालुओं को पूरा ब्रिज पार करना पड़ रहा है। करीब दो किलोमीटर की दूरी तय करने में श्रद्धालुओं को ढाई घंटे तक लग रहे हैं, जिससे वाहन भी कई घंटों तक जाम में फंसे रह रहे हैं।

9 फरवरी तक बाहरी वाहनों की एंट्री बंद
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने 8 और 9 फरवरी को बाहरी वाहनों की शहर में एंट्री पर रोक लगाई है। श्रद्धालुओं को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करने होंगे। वहीं, कल्पवासी और अखाड़ों के साधु-संतों की वापसी के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं।
41 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान
महाकुंभ में अब तक 41 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। शुक्रवार को रात 8 बजे तक 94.70 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। प्रशासन ने अनुमान लगाया था कि इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आएंगे, जो शुक्रवार को ही पूरा हो गया।
