
लखनऊ, 29 जनवरी 2025:
महाकुंभ में हुए हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ काफी भावुक हो गए। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के साथ उन्होंने भगदड़ की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। न्यायिक जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार करेंगे।
जांच समिति में वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी बीके सिंह को शामिल किया गया है। समिति का उद्देश्य हादसे की तह में जाकर यह पता लगाना है कि बार-बार की समीक्षा बैठकों के बावजूद यह घटना कैसे हुई। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।
मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की सहायता
मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्य सचिव और डीजीपी कल करेंगे दौरा
पुलिस विभाग ने भी जांच शुरू कर दी है। प्रशासन यह जानने की कोशिश कर रहा है कि भगदड़ की स्थिति क्यों बनी और किस स्तर पर लापरवाही हुई। घटना के मद्देनजर मुख्य सचिव और डीजीपी कल मौके पर पहुंचेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। यह हादसा कुंभ मेले के सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
हादसे में शहीद हुए थाना प्रभारी
कई थानों में प्रभारी रह चुके अंजनी कुमार राय महाकुंभ हादसे में शहीद हो गए। वह महाकुंभ मेले में ड्यूटी पर तैनात थे। भगदड़ के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने की कोशिश कर रहे थे।






