Uttar Pradesh

सीएम योगी ने राष्ट्रपति व उप राष्ट्रपति को दिया महाकुम्भ का निमंत्रण

लखनऊ/नई दिल्ली, 29 दिसंबर 2024:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना से भी मिले योगी, दिया महाकुम्भ का आमंत्रण
महाकुम्भ के लोगो वाला प्रतीक चिह्न, कलश, साहित्य और नववर्ष का कैलेंडर भी किया भेंट

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भेंट की। उन्हें प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ 2025 का निमंत्रण दिया। सीएम ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी महाकुम्भ-2025 के लिए आमंत्रित किया। सीएम योगी ने विशिष्टजनों को निमंत्रण पत्र के साथ ही महाकुम्भ 2025 के लोगो वाला प्रतीक चिह्न, कलश, महाकुम्भ से जुड़ा साहित्य, नव वर्ष का टेबल कैलेंडर व डायरी भेंट की।

प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ में विशिष्टजनों को आमंत्रण देने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे। शनिवार को उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात की थी। सीएम योगी ने सभी विशिष्टजनों को महाकुम्भ से संबंधित उपहार भी भेंट किए।

सीएम योगी ने रविवार को भी अपने ‘एक्स’ हैंडल पर विशिष्टजनों से भेंट की तस्वीर पोस्ट करते हुए अमूल्य समय प्रदान करने के लिए उनका आभार भी जताया।
मालूम हो कि महाकुम्भ प्रारंभ होने में अब कुछ ही समय शेष है। सीएम योगी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी विभिन्न राज्यों में जाकर विशिष्ट और आमजनों को महाकुम्भ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button