
लखनऊ, 9 फरवरी 2025:
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे हाईवे और प्रमुख मार्गों पर जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को प्रदेश सरकार से श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए टोल शुल्क माफ करने की मांग की है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “महाकुंभ के अवसर पर उत्तर प्रदेश में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए। इससे यात्रा सुगम होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी। जब फिल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है, तो महाकुंभ जैसे महापर्व पर वाहनों को टोल मुक्त क्यों नहीं किया जा सकता?”
गौरतलब है कि 13 जनवरी मकर संक्रांति से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा। इस दौरान प्रयागराज में रोजाना लाखों श्रद्धालु संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे शहर के भीतर और बाहरी मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है।