
गोरखपुर, 1 जुलाई 2025:
गोरखपुर प्रवास के दौरान मंगलवार सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सभागार में जनता दर्शन के तहत करीब 100 लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने हर एक फरियादी की बात गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जनता दर्शन में सीएम ने सुनीं लोगों की समस्याएं
इसी दौरान कक्षा सात की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी भी अपनी समस्या लेकर पहुंची। कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर निवासी पंखुड़ी ने सीएम योगी से भावुक अपील करते हुए कहा, “महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं। मेरी स्कूल फीस माफ करवा दीजिए या उसका इंतजाम करा दीजिए।”
छात्रा की बात सुनकर मुख्यमंत्री रुके और उसके परिवार की स्थिति के बारे में जानकारी ली। पंखुड़ी ने बताया कि वह एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है, लेकिन पिता के दिव्यांग हो जाने के कारण परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। मां एक दुकान पर काम करती हैं। बड़ा भाई कक्षा 12 में पढ़ता है। फीस न दे पाने की वजह से वह स्कूल नहीं जा पा रही है।
मुख्यमंत्री ने पंखुड़ी को आश्वस्त करते हुए कहा, “परेशान मत हो बेटी, तुम्हारी पढ़ाई किसी भी हाल में नहीं रुकेगी। यदि फीस माफ नहीं होती है तो हम उसका इंतजाम खुद करेंगे।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंखुड़ी की शिक्षा में कोई बाधा न आने पाए। मुख्यमंत्री से भरोसा मिलने पर पंखुड़ी बेहद खुश नजर आई और उन्होंने योगी आदित्यनाथ से फोटो खिंचवाने की इच्छा जाहिर की, जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी जरूरतमंद को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रखा जाए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इलाज के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता होने पर अस्पतालों से इस्टीमेट मंगाकर शासन को भेजने का निर्देश भी उन्होंने दिया।