Uttar Pradesh

महाराजगंज के डीएम संतोष कुमार शर्मा टॉप पर… यूपी सरकार ने जारी की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग

लखनऊ, 18 जून 2025:

उत्तर प्रदेश सरकार ने सीएम डैशबोर्ड की मासिक रैंकिंग जारी की है। इसमें जिलों की प्रशासनिक कार्यकुशलता, कानून व्यवस्था, जनसुनवाई, जनकल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास और राजस्व संग्रह जैसे मापदंडों के आधार पर प्रदर्शन का मूल्यांकन किया गया।

जालौन को दूसरा और लखीमपुर खीरी को तीसरा स्थान

इस बार महाराजगंज के डीएम संतोष कुमार शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, जालौन को दूसरा और लखीमपुर खीरी को तीसरा स्थान मिला है। यह रैंकिंग राज्य सरकार के डिजिटल प्लेटफॉर्म सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से तैयार की गई है, जो 106 प्रमुख परियोजनाओं पर निगरानी रखने के साथ जिलों के प्रदर्शन का विश्लेषण करता है।

प्रशासनिक दक्षता और विकास योजनाओं पर आधारित आकलन

जालौन के डीएम राजेश कुमार पांडेय ने राजस्व और विकास क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी स्थिति को और बेहतर किया है। बरेली और शाहजहांपुर जैसे जिलों ने भी प्रशासनिक दक्षता और योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है।

सीएम डैशबोर्ड स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था, विकास और राजस्व जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जिलों की गतिविधियों को ट्रैक करता है और उच्च स्तर की पारदर्शिता तथा प्रतिस्पर्धात्मकता सुनिश्चित करता है।

सीएम डैशबोर्ड की टॉप 10 डीएम की रैंकिंग

महराजगंज – संतोष कुमार शर्मा
जालौन – राजेश कुमार पांडेय
लखीमपुर खीरी – दुर्गा शक्ति नागपाल
बरेली – अविनाश सिंह
शाहजहांपुर – धर्मेंद्र प्रताप सिंह
श्रावस्ती – अजय कुमार द्विवेदी
कुशीनगर – महेंद्र सिंह तंवर
ललितपुर – अक्षय त्रिपाठी
हरदोई – अनुनय झा
मुजफ्फरनगर – उमेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button