महिंद्रा थार रॉक्स ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, एक घंटे में 1.76 लाख लोगों ने की बुकिंग

thehohalla
thehohalla

नयी दिल्ली, 05 अक्टूबर 2024

महिंद्रा थार रॉक्स बुकिंग्स: महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग्स 3 अक्टूबर से शुरू हो गईं, और एक घंटे के भीतर ही 1.76 लाख यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। सुबह 11 बजे शुरू हुई इस बुकिंग ने महज 60 मिनट में महिंद्रा की इस ऑफ-रोड एसयूवी की बढ़ती लोकप्रियता को साबित कर दिया।


महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत: अगस्त में लॉन्च हुई महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर 22.49 लाख रुपये तक है। सात रंगों के वेरिएंट्स में उपलब्ध यह गाड़ी ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है।
थार रॉक्स के इंजन विकल्प: यह एसयूवी 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाली यह गाड़ी 4WD विकल्प के साथ भी आती है, जो इसे एक बेहतरीन ऑफ-रोडिंग विकल्प बनाती है।

बुकिंग की भारी मांग: बुकिंग की इतनी बड़ी संख्या महिंद्रा की सफलता का प्रतीक है, लेकिन इसमें कई बुकिंग्स कैंसिल भी हो सकती हैं, जो या तो एक ही ग्राहक द्वारा अलग-अलग जगह से की गई हों या डिलीवरी में देरी के कारण की गई हों। बावजूद इसके, यह आंकड़ा दर्शाता है कि महिंद्रा थार रॉक्स को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *