
मैनपुरी, 29 अप्रैल 2025:
यूपी के मैनपुरी जिले के एलाऊ क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक मुठभेड़ के दौरान एक लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गया। हाथरस के पहाड़पुर निवासी जीतू उर्फ जितेंद्र को एसटीएफ आगरा और एलाऊ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में मार गिराया।
मुठभेड़ एलाऊ क्षेत्र के तारापुर से दिलाखर जाने वाले मार्ग पर हुई। एक सूचना पर एसटीएफ आगरा और एलाऊ थाने की पुलिस टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरते देख जीतू ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली जीतू के पेट में लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। घायल जीतू को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी सिटी अरुण सिंह के मुताबिक जीतू हत्या के मामले में वांटेड था। उस पर हाथरस पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। वह शातिर अपराधी था। उसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, लूट सहित 13 मामले दर्ज थे। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद की है।