National

सुकमा में नक्सलियों का बड़ा हमला: IED ब्लास्ट में ASP आकाश राव गिरीपुंजे शहीद, कई पुलिसकर्मी घायल

सुकमा, 09 जून  2025
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार सुबह नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर एक बड़ा हमला किया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरीपुंजे शहीद हो गए और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह हमला डोंडरा गांव के पास गश्त के दौरान हुआ, जब सुरक्षाबल नक्सलियों द्वारा बुलाए गए बंद को देखते हुए क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे थे।

सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच हुए इस धमाके में ASP गिरीपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल कोंटा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। अन्य घायल जवानों का उपचार जारी है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

ASP गिरीपुंजे क्षेत्र में बढ़ती नक्सली गतिविधियों के मद्देनजर CPI (M) के 10 जून के भारत बंद से पहले पैदल गश्त पर थे। हमला नक्सलियों की बौखलाहट को दर्शाता है, क्योंकि राज्य सरकार के अभियान के चलते कई क्षेत्रों से नक्सल प्रभाव खत्म किया जा चुका है।

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शामरा ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और शहीद अधिकारी को ‘बहादुर जवान’ बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से तलाशी और सुरक्षा अभियान तेज कर दिया है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी राज्य में इस तरह के हमले हो चुके हैं। 6 जनवरी 2025 को बीजापुर में एक बड़े नक्सली हमले में 9 लोग मारे गए थे, जिसमें 8 जवान और एक नागरिक शामिल थे। उस समय भी नक्सलियों ने 60-70 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया था।

इस घटना से साफ है कि नक्सली अब अपने घटते प्रभाव से बौखलाकर सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी अब भी एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button