लखनऊ, 23 अप्रैल 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के उतरेठिया इलाके में बुधवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा टल गया। रेलवे ट्रैक पर रखे गए लोहे के दरवाजे से ट्रेन गुजर गई। गनीमत रही कि ट्रेन पटरी से नहीं उतरी। शुरूआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह किसी अराजक तत्व की ट्रेन पलटवाने की साजिश हो सकती है। मामले में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
रेलवे कर्मी अनिल पांडेय की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह करीब 3:45 बजे रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखे होने की सूचना मिली थी। इसी दौरान एक ट्रेन उस दरवाजे के ऊपर से गुजर गई, लेकिन दुर्घटना नहीं हुई। हालांकि इस घटना के चलते कई ट्रेनें प्रभावित रहीं।
सूचना मिलते ही रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक की जांच की। दरवाजा क्षतिग्रस्त हालत में पाया गया, जिसे हटाने के बाद ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया गया।
कुछ ही दिन में सामने आया दूसरा मामला
गौरतलब है कि लखनऊ में यह कुछ ही दिनों में इस तरह की दूसरी घटना है। इससे पहले रहीमाबाद इलाके में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी के बोटे रखे गए थे। उस घटना में भी ट्रेन को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन समय रहते खतरे को टाल दिया गया।