बाराबंकी, 26 अक्टूबर 2025:
मसौली थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में एक प्रेम प्रसंग का मामला हाईवोल्टेज ड्रामा में बदल गया। गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से बचाकर थाने ले गई।
सीतापुर जिले के मिश्रिख निवासी ललित कुमार अपनी प्रेमिका के बुलावे पर हबीबपुर गांव पहुंचा था। आरोप है कि लड़की ने उसे अपने घर की छत पर मिलने के लिए कहा था। इसी दौरान लड़की के बड़े भाई की नजर दोनों पर पड़ गई तो हंगामा मच गया। मामले से घबराकर युवक पास की छत पर कूद गया और सीढ़ियों के नीचे छिपने का प्रयास किया। ग्रामीणों को शक होने पर उन्होंने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवक बार-बार कहता दिख रहा है कि “मैं चोर नहीं हूं, अपनी मोहब्बत से मिलने आया था।” पुलिस ने युवक को सुरक्षित थाने ले जाकर पूछताछ की है। फिलहाल पुलिस इस उधेड़बुन में है कि युवक पर हमला करने वालों के खिलाफ क्या कानूनी कार्रवाई की जाए।






